शामली, जून 5 -- अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अचानक से सुगबुगाहट तेज हो उठी है। गांवो में बैठको का दौर शुरू हो चला है। और प्रधानी के दावेदारों ने अपने अपने पक्ष मे माहौल बनाने को गोटियां बैठानी शुरू कर दी है। जिला पंचायत मे भी दावेदारों ने टिकट के लिए राजनीतिक दलों ने चक्कर काटने के साथ क्षेत्र मे उपस्थिति बढ़ा दी है। हलचल तेज होने के पीछे बीते दिनो मतपेटियों की आपूर्ति आदि को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा टेंडर की कवायद शुरू करना है। ग्रामीण चौपालों में ग्राम पंचायत प्रधान का चुनाव लड़ने प्रत्याशी भी हाजिरी लगाने लगे हैं। सुबह के समय जगह जगह बुजुर्गों की टोली चुनाव पर चर्चा करती नजर आ रही है। कहीं गांव के विकास को देखकर पंचायत को दोबारा जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी है तो कहीं ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों से नाखुश लोग बदलाव की ...