बोकारो, दिसम्बर 7 -- जरीडीह प्रखंड के पहाड़ी तलहटी पर बसा भस्की पंचायत के जाराटांड खेल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव शुरु हुआ। खेल का उद्धाटन गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जरीडीह मुखिया संघ अध्यक्ष हाकिम महतो जिला सचिव अमरलाल महतो व नरेन्द्र महतो, मुखिया मंटु मराण्डी आदि ने खिलाडियो से परिचय लेते व किंक मारकर किया। सांसद चौधरी ने बताया कि खिलाडियो को खेल भावना से खेल कर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए। गांवो में प्रतिभा की कभी नही है। सिर्फ इनको मंच देकर छिपी प्रतिभा को निखारने की जरुरत है। मालूम हो कि दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा लेकर खिलाड़ी अपनी- अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाऐगें। मौके पर मनोंरंजन महाराज, सुरेन्द्र महतो, प्राण कुमार सिंह, डोमन सोरेन, सुभाष सोरेन, राजेश हेम्ब्र...