बिजनौर, अप्रैल 12 -- भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज के बैनर तले महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को दिए ज्ञापन में मांग की है कि गांव-गांव खुल रही शराब की दुकान बंद होनी चाहिए और जो मानकों के अनुसार नहीं बनी है उनको वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। शुक्रवार को भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की टीम कलक्ट्रेट पहुंची और डीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। धरने के दौरान डीएम को दिए ज्ञापन में गांवों में खुल रही शराब की दुकानों को हटाने की मांग की। ज्ञापन में महिलाओं ने डीएम से कहा कि जिले में कुछ स्थानों पर गांवों में मंदिर के पास शराब की दुकान खुली है। मंदिर के पास से शराब की दुकानों को हटाया जाए। ज्ञापन देने वालों में टीम प्रबंधक हरवेन्द्र राणा, निशी चौधरी, सीमा चौधरी, मोनिका राजपूत, रश्मि शर्मा, दीपा रानी, मिथलेश देवी, विनोद राजपूत, प्रभा देवी...