नवादा, जून 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्सवी माहौल में मनाया गया। जिला मुख्यालय समेत सम्पूर्ण जिला इस मौके पर पूरी तरह योगमय हो कर रह गया। योग अपनाओ, रोग भगाओ, जो करे योग, वो रहे निरोग जैसे संकल्पों के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न सामूहिक स्थलों पर शहरवासी सुबह छह बजे के पहले से ही जुटने लगे थे और फिर योग के विभिन्न आसनों से उत्तम स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति सभी ने की। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की थी। योग न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक सेहत के लिए भी उत्तम मान कर इसे नियमित रूप से अपने जीवन में उतारने का सभी ने संकल्प लिया। जिला प्रशासन के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फिट इंडिया, वोट इंडिया थीम के साथ विशेष योग सत्र एवं मतद...