अल्मोड़ा, जून 10 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गांवों से आ रही पानी की समस्या की शिकायत पर नाराजगी जताई और तत्काल समस्या के समधान के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाए। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय जनपद में दूरस्थ क्षेत्रों से पानी की किल्लत की बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जो विभागों के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के सभी कार्य तय सीमा में किए जाए और लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अधीक्षण अभियंता तथा जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी दीपक मलिक ने बताया कि जनपद की 1612 योजनाओं में से 1424 योजनाएं पूरी की जा चुकी ...