रांची, सितम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) का 16वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को शहर के रॉयल सिंह पैलेस में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेएससीए अध्यक्ष लाल अजय नाथ शाहदेव, पूर्व अध्यक्ष संजय सहाय, मैनेजिंग कमेटी सदस्य मिहिर प्रत्येश तोपनो, श्रीराम पुरी, रमेश सिंह, सचिव अवधेश कश्यप और कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में जेएससीए अध्यक्ष लाल अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि खूंटी जिला क्रिकेट संघ गांव-देहात की प्रतिभा को सामने लाने का सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में खूंटी ने क्रिकेट के क्षेत्र में बड़ी ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है, आने वाले समय में यह खिलाड़ी...