पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। बारिश के मौसम में पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग ने गांवों में शिविर का आयोजन किया। इस दौरान पशुओं का टीकाकरण कर पशुपालको जागरुक भी किया गया। डीएम के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके त्यागी के निर्देशन में डॉक्टर आशीष शर्मा उपमुख्यपशु चिकित्साअधिकारी ने बिलन्दपुर अशोक,गुलड़िया भूप सिंह, घुँघचाई क्षेत्र में कैंप का आयोजन किया। यहां पर पशुओं में खुरपका, मुँहपका टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण किया गया। जो पशु बीमार थे, उन पशुओं की कैम्प लगवाकर चिकित्सा कराई गई । टीम में पशुधन प्रसार अधिकारी शुभेंदु प्रियदर्शी, महेश, बंटी, सद्दाम,सर्वेश, जागेश, मुनेंद्र, डॉ अमरेश इत्यादि लोग मौजूद रहे।पशुपालकों ने बताया कि किसी भी पशु की मृत्यु खुरपका -मुँहपका बीमारी से नहीं ...