लखनऊ, दिसम्बर 24 -- पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अनुपूरक बजट में उनके विभाग के लिए 2450 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसमें 100 करोड़ रुपये से गांवों में उत्सव भवन बनाए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को शादी या अन्य किसी तरह के कार्यक्रम के लिए सस्ती दरों पर उत्सव भवन मिलेंगे। अनुपूरक बजट में पंचायती राज कार्यालय खोलने की भी व्यवस्था की गई है। उनकी पार्टी का मूल आधार किसान, पिछड़ा और अति पिछड़ा है। अनुपूरक बजट में इनके लिए व्यवस्था की गई है। तकनीकी छात्रों के लिए बनेगा एक्सीलेंस केंद्र राज्य सरकार तकनीकी छात्रों के लिए एक्सीलेंस सेंटर खोलने जा रही है। इसमें शोध, नवाचार और सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने के गुर तकनीकी छात्रों को सिखाए जाएंगे, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता...