मथुरा, जून 19 -- मथुरा। ग्रामीण स्वच्छता अभियान में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी विकास खंडों में तैनात अधिकारियों को लगाया है। जिले में 15 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सुनश्चित कर लिया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनपद में डीएम व सीडीओ के निर्देशन में ब्रज की रज प्लास्टिक मुक्त अभियान चल रहा है। इसके क्रम में जनपद की 495 ग्राम पंचायतों में से 174 ग्राम पंचायतों में ई रिक्शा के माध्यम से प्रत्येक घर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कराया जा रहा है। पंचायतराज विभाग ने 15 अगस्त तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरु करा दिया जाएगा। सीडीओ मनीष मीना ने सभी 174 ग्राम पंचायतों में कूड़ा कलेक्शन का कार्य का सत्यापन शुरु करा दिया है...