बागपत, मई 25 -- गत वर्ष की तुलना में इस साल बढ़े सड़क हादसों में कमी के लिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए विशेष ग्राम सभाएं करने का निर्णय लिया है। ग्राम सभाओं से सुरक्षा समितियों का गठन किया जाएगा। माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक बनाने से हादसों में गिरावट आएंगी। इसके लिए ग्राम सभाएं कर विशेष ग्राम समितियों का गठन पर जोर दिया गया। 2024 और 2025 की अवधि में जनवरी से अप्रैल के बीच चार महीने में सड़क हादसे का आंकड़ा चौंकाने वाला है। बागपत में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई। इस दौरान 40 से अधिक हादसे हुए, जिनमें 60 से अधिक लोगों की मौत हुई। पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हादसों में कमी लाने पर गंभीरता से विचार हुआ।...