सुल्तानपुर, अप्रैल 7 -- चिलचिलाती धूप में प्यास बुझाने क़ो भटक रहे बेज़ुबान भदैंया, संवाददाता गर्मी की तपिश शुरू हो गई है। बदलते मौसम के मिजाज व लगातार चढ़ते पारे से तालाब सूखने लगे हैं। ऐसे में पशु पक्षियों और बेजुबानों के सामने विकराल समस्या खड़ी हो रही है। चिलचिलाती धूप में प्यास बुझाने के लिए जंगली जानवर भटक रहे हैं। सूखती हलक क़ो तर करने के लिए आबादी की तरफ बेज़ुबानो क़ो देखा जा रहा हैं। वहीं, जिम्मेदार अभी तक सूखे तालाबों में पानी भरवाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। यूं तो जल संरक्षण के तहत ब्लॉक के सभी गांवों में तालाब बनवाया गया है। पिछले सितम्बर माह में हुई जोरदार बारिश में सभी तालाब लबालब थे। लेकिन गर्मी की तपिश के साथ चढ़ते पारे से तालाब सूखते जा रहे हैं। पशु पक्षी और अन्य जीव जंतुओं के सामने अब पानी का संकट शुरू हो गया है...