सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने विस सत्र के माध्यम से सरकार से जिले के हर राजस्व गांव में हॉकी के साथ-साथ फुटबॉल और क्रिकेट के लिए भी पूर्ण संसाधनयुक्त खेल मैदान का निर्माण करवाने की मांग की है। विधायक ने सत्र में कहा है कि सिमडेगा हॉकी की धरती के रूप में पूरे देश में पहचाना जाता है। लेकिन लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की यह मांग रही है कि उन्हें फुटबॉल और क्रिकेट जैसे अन्य खेलों के लिए भी बेहतर सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि हॉकी के अलावे फुटबॉल और क्रिकेट में भी जिले के युवा अद्भुत क्षमता रखते हैं। लेकिन मैदान और संसाधनों की कमी के कारण कई प्रतिभाएं उभर नहीं पातीं। उन्होंने कहा कि गांव ही वह नींव हैं जहां से खिलाड़ी तैयार होते हैं। अगर हर गांव में समुचित मैदान और खेल सामग्री उपलब्ध करा दी जाए,...