खगडि़या, मई 12 -- अलौली। एक प्रतिनिधि जीविका परियोजना की ओर से अलौली हाईस्कूल मैदान में रविवार को स्वाभिमान संकुल की महिलाओं ने बैठक की। जिसमें सार्वजनिक विवाह भवन निर्माण का प्रस्ताव रखी। महिलाओं ने बताया कि यह क्षेत्र गरीब वंचितों का है। यहां सार्वजनिक रूप से विवाह भवन सरकारी स्तर पर निर्माण की जरुरत है। सरकार द्वारा पेंशन योजना की कम राशि दी जा रही है। इसमें वृद्धि करने की भी मांग की। कार्यक्रम में प्रखंड परियोंना प्रबंधक शिव आशीष कुमार, एसी गवेन्द्र कुमार, सीसी सीमा कुमारी, एमवी के प्रशान्त कुमार, सीएम पंकज कुमार, विकास कुमार, स्वाभिमान संकुल अध्यक्ष ववीता कुमारी एवं जीविका से जुड़ी महिलाएं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...