बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति टीम, महिला पुलिस टीम, शक्ति दीदी व एंटी रोमियो टीम ने रविवार को जागरूकता अभियान चलाया। गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया। थाना रुधौली के अरदा गांव में महिला चौपाल लगाकर महिलाओं/ बालिकाओं को साइबर सुरक्षा/ फ्रॉड से बचाव का तरीका बताया गया। साथ ही उनके आर्थिक विकास व आत्म-निर्भरता के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हेल्प लाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। महिला थाना प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह ने बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...