गोपालगंज, अप्रैल 29 -- - शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा और बाल विवाह पर खुलकर रखीं बातें - पेयजल, सड़क और नाला निर्माण की मांग भी कर रहीं महिलाएं हमारे प्रतिनिधि। गांवों में सरकारी सुविधाओं के नहीं पहुंचने की गंभीर समस्या महिला संवाद कार्यक्रमों के दौरान खुलकर सामने आ रही है। महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे संवाद कार्यक्रमों में प्रतिभागी महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा और बाल विवाह जैसी समस्याओं पर खुलकर बोल रही हैं। इसके साथ ही पेयजल, सड़क और नाले जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर भी महिलाओं ने आवाज बुलंद की है। गम्हारी गांव की सोनिया देवी, मीना देवी, चंपा देवी, उषा देवी, गीता देवी, अनिता देवी, दुलारी देवी, गिरजा देवी और उचकागांव के सांखे खास गांव की बैजंती देवी, आशा देवी, विभा देवी सहित कई मह...