बाराबंकी, अप्रैल 30 -- सआदतगंज। ब्लॉक रामनगर क्षेत्र की सआदतगंज ग्राम पंचायत व उससे जुडे मजरे भोंहारा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। जिससे नालियां बजबजा रही हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि नियमित सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। कमोबेश यही हाल मलौली गांव की भी है। गांव में गंदगी होने से संक्रामक रोग फैलने की आशंकी बनी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई को लेकर कई बार जिम्मेदारों के पास शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाइ्र नहीं हुई। जिससे सफाईकर्मी मनमानी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...