जौनपुर, नवम्बर 18 -- गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लाक सभागार में सोमवार को बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने ग्राम सचिवों के साथ बैठक की। इस दौरान ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ ने सचिवों को निर्देश दिया कि जिस भी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की ड्यूटी न करने की शिकायत लगातार मिल रही हो, ऐसे सफाई कर्मियों की रिपोर्ट संबंधित गांव के सचिव ब्लाक पर बीडीओ को प्रेषित करें। जिसपर उसकी जांच करवाकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने सभी सचिवों को गांवों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहने का भी निर्देश दिया है। इस दौरान प्रभारी एडीओ पंचायत राजेश यादव, एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, सचिव रामकृष्ण पाल, विपिन राय, अरविंद यादव, अखिलेश कुमार, मनीष चंद्र, स्वतंत्र कुमार, अरविंद सिंह अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...