गिरडीह, सितम्बर 2 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के मंझलीटांड़, टुंडो, बरसौत एवं जगई गांव तक संपर्क सड़क की सुविधा नहीं रहने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उपरोक्त गांवों में पहुंचने के लिए अब तक पक्की सड़क नहीं बन पायी है। जिससे ग्रामीणों को आज भी पगडंडीनुमा कच्ची सड़क से आवागमन करना पड़ रहा है। बताया कि क्षेत्र के सांसद व विधायक से आरजू करने के बाद भी सड़क नहीं बनायी जा सकी है। इस साल अतिवृष्टि होने से इन गांवों को जोड़नेवाली कच्ची सड़क में उभरे गड्ढों में जलजमाव होने से सड़क दलदल में तब्दील हो गयी है। धरना की अध्यक्षता वार्ड सदस्य दुखन यादव व जर्नादन यादव ने की। मौके पर जिला परिषद सदस्य विमल कुमार सिंह, उसमान अंसारी, माले नेता रामकिशुन यादव, महेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, ...