फरीदाबाद, अगस्त 18 -- पलवल,संवाददाता। बीती देर रात को ग्रामीण क्षेत्रों में आसमान में कई संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे गए। उड़ते हुए ड्रोनों को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। उड़ते हुए ड्रोनों को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच सरपंचों को पहरा लगाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि बीती रात को चांदहट थाना इलाका के कई गांवों में देर रात को संदिग्ध ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। जैसे ही ग्रामीणों को ये संदिग्ध ड्रोन उड़ते दिखाई दिए वो तुरंत अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और वीडियो बनाने लगे। इन संदिग्ध ड्रोन को देखकर उनमें भय का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीण ये अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे कि ये कहां से आए हैं और किसके हैं। इनके आसमान में उड़ाने के पीछे किसकी क्या मंशा है। इन गांवों में दिखाई दिए सं...