लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। सरकारी योजनाओं से ग्राम पंचायतों को संतृप्त करने के लिए गोमतीनगर के बड़ौदा हाउस में बैठक हुई। बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर संतृप्तिकरण अभियान चलेगा। इसके जरिए शिविर लगाकर जनधन योजना, अटल पेंशन सहित तमाम योजनाओं से लोगों को जोड़ने पर जोर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश की संस्थागत वित्त की महानिदेशक मिनिस्थी एस., यूपीनेडा के निदेशक इंद्रजीत सिंह, विशेष सचिव समीर, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जेएस कालरा सहित विभिन्न विभागों व बैंकों के अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...