मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद के संगठन केंद्रीय मंत्री मिलिंद परांदे ने कहा कि गांव-गांव में विश्व हिंदू परिषद की समिति बनाकर सत्संग संस्कारशाला खोलनी चाहिए। वे मंगलवार को सिकंदरपुर स्थित श्री राणीसती मंदिर में विहिप की तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के समापन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लगातार सक्रिय रहकर अपने समाज को संगठित कर सुदृढ़ संस्कारित बनाना है। पर्यावरण के प्रति समाज को सजग रहकर आनेवाली पीढ़ियों के लिए सुंदर स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण करना चाहिए। इस दौरान प्रांत मंत्री राणा रणवीर सिंह ने रागिनी तिवारी को प्रांत का सहविशेष संपर्क प्रमुख व भृगु कुमार को विहिप का प्रांत उपाध्यक्ष घोषित किया। उमाकांत तिवारी को जिला विभाग मंत्री एवं अनेक जिलों में जिलास्तरीय पदाधिकारियों को नियुक्...