लखनऊ, जनवरी 3 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की। अधिकारियों से कहा कि हर ग्राम पंचायत में खुली चौपाल व्यवस्था की जाए। पंचायती राज विभाग के सभी अधिकारियों की वर्ष में एक बार लखनऊ में भौतिक रूप से विकास कार्यों की समीक्षा की जाए। हर माह वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज विभाग एक-एक कार्यों की मॉनिटरिंग का एक मजबूत सिस्टम बनाएं ताकि समय से योजनाएं पूरी हो सकें। इसके साथ ही लाभार्थियों का सत्यापन और नए लाभार्थियों का चयन किया जाए। हर ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय और अन्य स्थानों पर 15 से 16 लोगों को सरकार द्वारा रोजगार दिया गया है। सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सभी को माध्यम बनाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ...