हरिद्वार, जून 11 -- सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ सीधे पात्र ग्रामीणों तक पहुंना चाहिए। उन्होंने 'मेरी गांव मेरी सड़क और मनरेगा के सोशल ऑडिट जैसे कार्यक्रमों को भी प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया। कहा कि गांवों में विकास की रफ्तार को तेज करें। यह आदेश उन्होंने बैठक के दौरान दिए। ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को विकास भवन रोशनाबाद सभागार में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति का खाका खींचा गया और अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...