नोएडा, जून 30 -- ग्रेटर नोएडा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर प्रदर्शन किया। इसमें बरसात और बिसायचपुर गांव के लोग भी शामिल हुए। गांवों में टूटी सड़क, नाली, जलापूर्ति, सीवर आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन ओएसडी गिरीश झा को सौंपा। संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने गांव में जलापूर्ति के लिए डाली गई पाइप लाइन में घटिया किस्म की सामग्री का आरोप लगाया। इसकी जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने श्मशान घाट में टीन शेड और बेंच लगवाने की भी मांग की। ओएसडी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...