बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- गांवों में लोगों को बाल विवाह न करने का लिया संकल्प 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत मिशन पर हो रहा काम मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों पर लोगों को किया गया जागरूक समाजसेवियों ने कहा कि बचपन पढ़ने और बढ़ने का, दें पूरा मौका फोटो : पावापुरी शादी : गिरियक प्रखंड के घोसरावां गांव में रविवार को बाल विवाह मुक्त भारत मिशन की सफलता को लेकर लोगों को प्रेरित करते समाजसेवी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड के घोसरावां समेत अन्य गांवों के मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर रविवार को समाजसेवियों ने ग्रामिणों व धर्मगुरुओं को बाल विहाह मुक्त भारत के निर्माण में योगदान करने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने परिवर व समाज में बाल विवाह न करने का संकल्प लिया। 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत मिशन की सफलता को लेकर मंदिरों व अन्य धार्...