पटना, जुलाई 11 -- महावीर कैंसर संस्थान के कैंसर स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला (ज्ञान भवन) में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार कैंसर स्क्रीनिंग के लिए मोबाइल वैन की सुविधा बहाल की गई है। इससे शुरू में ही कैंसर की पहचान हो सकेगी। जिससे कैंसर को पूरी तरह से ठीक किया जा सकेगा। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी वैन का निरीक्षण किया। रोटरी क्लब आफ पटना मिलेनियम, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 और रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से रोटरी मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन की व्यवस्था हुई है। कैंसर स्क्रीनिंग वैन की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट और मोबाइल वैन के नोडल पदाधिकारी डॉ. एलबी सिंह ने कहा कि इस मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन में स्तन कैंसर, हेड एं...