मऊ, जुलाई 20 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर शनिवार को दो टीमों ने विकासखंड घोसी एवं बड़राव के दो गांवों में सरकार के संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने चेताया कि निरीक्षण के दौरान यदि खामियां पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तहसील घोसी में जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर विकासखंड घोसी के ग्राम धरौली तथा विकासखंड बड़राव के गांव बड़राव में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम में जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक अभियंता ...