महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने फरेंदा ब्लाक के ग्राम मधुकरपुर महदेवा पंचायत भवन पहुंचे। यहां एसआईआर अभियान व फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति का जायजा लिया। निर्देश दिया कि गांवों में मुनादी कराकर प्रचार कराया जाए। समय से एसआईआर पूरा कराया जाए। निरीक्षण के दौरान ग्राम सभा में दो मतदान बूथ संख्या 140 में 1031 मतदाता व 141 में 1303 मतदाता मिले। बीएलओ मंजू एवं आराधना देवी द्वारा सभी मतदाताओं को फार्म एसआईआर के लिए वितरित हो चुका है। मतदाताओं द्वारा फार्म भरने के बाद आनलाइन अपलोड भी किया जा रहा है। डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री की निरीक्षण में लगभग 200 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अपलोड किया जा चुका है। बीडीओ को निर्देश दिए कि गांव में डुगडुगी के माध्यम से प्रचार किया जाय, जिससे अधिक से अधिक किसानों द्वारा फ...