भभुआ, अगस्त 1 -- रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में मच्छरों ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। नाली में छुपे मच्छर बारिश होने के बाद बाहर निकल आए हैं। मच्छरदानी लगाने व मच्छरनाशक लिक्विड, क्वायल व अगरबत्ती जलाने के बाद भी इनका प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मच्छरों द्वारा डंक मारने से बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। नाली-गली की सफाई नहीं कराने व लार्वानाशक दवा का छिड़काव नहीं कराने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। मरीजों का दोहन कर रहे झोला छाप डॉक्टर भगवानपुर। प्रखंड में मौसमी बीमारी का इलाज करने के नाम पर झोला छाप डॉक्टरों की चांदी कट रही है। सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार के मरीजों की बिना जांच कराए दवाएं दे रहे हैं। दवा का दाम भी ज्यादा लिया जा रहा है। कभी तीखी धूप, कभी बूंदाबांदी व कभी बादल होने की वजह से लोग मौसम से सामंजस्य स्थापित नहीं कर पा रहे ...