चंदौली, अक्टूबर 9 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से ग्रामीणों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इलिया के खखड़ा गांव सहित बबुरी, शहाबगंज,विशुनपुरा और धरौली इलाके में अब भी पानी भरा हुआ है। हाल यह है कि कई घरों में पानी घुसा आया है। इससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। साथ ही संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिन बीतने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। न तो दवाओं का छिड़काव हो रहा है और न ही सफाई और जलनिकासी का कोई इंतजाम है। बारिश से पहाड़ी क्षेत्र और बबुरी, शहाबगंज, नियामताबाद इलाके में पिछले दिनों नदियों के उफान पर होने से बाढ़ आ गई थी। बांधों के फाटक भी खोल दिए गए थे। हालांकि फाटक बंद हो गए हैं लेकिन अब भी दुश्वारियां बरकरार ...