मैनपुरी, सितम्बर 27 -- स्वच्छता ही सेवा अभियान चल रहा है। 17 सितंबर से ये अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों को टूल किट वितरण की जानी है। पंचायत सचिव दो अक्टूबर तक सफाई कर्मियों को टूल किट वितरण कराएं। शनिवार को रतनपुर बरा में गांव और मंदिर की सफाई कर्मियों की टीम ने सफाई की। डीपीआरओ डा. अवधेश सिंह ने बताया कि सभी ग्रामों में अभियान चलाकर सफाई कार्य कराया जा रहा है। चिन्हित ब्लैक स्पॉट साफ कराए जा रहे हैं। सीडीओ नेहा बंधु रोजाना जूम वीसी के माध्यम से अभियान का निगरानी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छोत्सव के दौरान सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल भी रखा जा रहा है। पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें टूल किट वितरित कराएं। ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना में टूल किट का बजट पूर्व से ही स्वीकृत है...