गंगापार, अगस्त 2 -- गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ गई है। निचले इलाकों से पीड़ित गृहस्थी समेटकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे है। यदि बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता रहा तो ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। आला अधिकारी अपने मातहतों को भेजकर अपने कर्तव्यों की इतिश्र कर ले रहे है। बहादुरपुर का धोकरी गांव, सैदाबाद का बढ़ौली व गनेशीपुर गांव का झलाई का पूरा, संग्रामपट्टी, तेलियातारा, बजहा मिश्रान बाढ़ से प्रभावित है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से लीलापुर, बीदा संपर्क मार्ग टूट गया है। सैदाबाद के गनेशीपुर गांव के मजरे झलाई का पूरा गांव, बढ़ौली व फुलपुर का धोकरी गांव बाढ़ से सबसे में पानी भर गया है। गांवों में लोगो से एक दूसरे का संपर्क कट गया है। नावों के सहारे पीड़ित ग्रामीण अपने जरूरी सामानों को सुरक्षित स्थानों पर ले...