लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमृत सरोवरों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को निर्देश जाएं कि वे समय से आयोजन की तैयारी करें और जनसहभागिता के साथ आयोजन करें। केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि अमृत सरोवर स्थलों पर किसी स्वतंत्रता सेनानी, शहीदों के परिवारीजनों, किसी स्थानीय पद्म पुरस्कार विजेता या ग्राम पंचायत के किसी वरिष्ठ नागरिक की अध्यक्षता में आयोजन हों। इन व्यक्तियों का सम्मान किया जाए और उन्हें गौरवपूर्ण स्थान दिया जाए। निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, युवाओं और स्कूली बच्चों को आयोजन में हिस्सेदारी के लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...