लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- पसगवां ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिहोरा नासिर और सहमत गांवों में बुखार से 25 लोग चपेट में हैं। बुखार फैलने से एक सप्ताह के भीतर पांच लोगों की मौत की बात भी कही जा रही है। डॉक्टरों ने सामान्य बुखार की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया है। शिकायत पर गांव में तीन डॉक्टरों की टीम ने संक्रमित लोगों के सैंपल लेना शुरू किया है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिसोरा नासिर और सहामत में भीषण गंदगी के बीच फैले रहस्यमय बुखार के चलते कई लोग बीमार हैं। गांव वालों का कहना है कि बुखार की वजह से ईशानूर, गुरफान, फरनाज, यूनुस, और मुन्नी की मौत हो चुकी है। वहीं 25 से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिनके अलग-अलग जगह पर इलाज चल रहा है। अधीक्षक डॉ. अश्वनी वर्मा ने बताया कि मृतकों में कई लोग गंभीर बीमारी से पहले ही जूझ रहे थे। वहीं डेंगू जैसी महामारी...