कुशीनगर, अप्रैल 14 -- कुशीनगर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जरूरी फॉगिंग मशीनों का अभाव होने से छिड़काव नहीं हो पा रहा है। जिले के कुल 980 गांवों में से अधिकांश गांव में फॉगिंग मशीन जैसी जरूरी सुविधा से वंचित हैं। इससे गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है और ग्रामीणों में बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। कुछ गांवों में वर्षों पहले फॉगिंग मशीनें खरीदी गई थीं, लेकिन अब वे या तो खराब हो चुकी हैं या उनके संचालन के लिए जरूरी सामग्री जैसे पेट्रोल और दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। गांव में तैनात सफाईकर्मियों का कहना है कि वे जब ब्लॉक या ग्राम प्रधान से मशीन में डा़लने के लिये पेट्रोल और दवा की मांग करते हैं तो उन्हें टाल दिया जाता है। ऐसे में मशीनें शो पीस बनकर रह गई हैं और छिड़काव का...