बुलंदशहर, अगस्त 2 -- स्याना हिंसा कांड में कोर्ट द्वारा दोषियों को सजा सुनाए जाने के बाद शुक्रवार को सजा सुनाने जाने पर गांवों की गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। गांव के लोग अपने-अपने घरों में टेलीविजन और मोबाइल के माध्यम से कोर्ट की कार्रवाई पर निगाहें टिकाए रहे। हर किसी के मन में यही सवाल था कि दोषियों को कितनी सजा मिलेगी। चिंगरावठी समेत आसपास के गांवों में एक अलग ही बेचैनी का माहौल दिखाई दिया। आम दिनों में चहल-पहल से भरे रहने वाले ये गांव शुक्रवार को गुमसुम नजर आए। सड़कों पर लोगों की आवाजाही बेहद कम रही और अधिकांश लोग फैसले की जानकारी जुटाने में लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...