हापुड़, सितम्बर 14 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही 2026 में होने हैं, लेकिन गढ़ क्षेत्र के गांवों में अभी से चुनावी हलचल शुरू हो गई है। प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार गांव-गांव बैठकें कर रहे हैं और लोगों से वोट की अपील करने लगे हैं। गांवों में आयोजित बैठकों में उम्मीदवार अपने-अपने वादे और दावे पेश कर रहे हैं। कोई विकास कार्यों की बात कर रहा है, तो कोई बेरोजगारी और स्वास्थ्य सुविधाओं को चुनावी मुद्दा बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार युवाओं और महिलाओं से जुड़ी योजनाएं भी प्रमुख रूप से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया भी प्रचार का अहम साधन बन गया है। भावी उम्मीदवार फेसबुक और व्हाट्सऐप पर वीडियो व पोस्ट साझा कर रहे हैं, जिनमें वे लोगों का समर्थन और भीड़ दिखाकर अपनी लोकप्रियता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीदवार अभी से वोट मांगने ल...