संतकबीरनगर, दिसम्बर 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एसआईआर कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने जहां पूरी ताकत झोंक दिया है, वहीं गांवों में चुनाव की तैयारी में जुटे चेहरे भी उभरने लगे हैं। मतदाता सूची में अपने-अपने करीबी परिवार के सदस्यों का नाम कहीं छूट न जाए या नई बहुओं का नाम जुड़ने से कहीं चूक न जाए, इसको लेकर संपर्क साध रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गांवों में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच आरक्षण के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कौन गांव किस-किस वर्ग के लिए आरक्षित हो सकता है। इसमें आरक्षण का नया फार्मूला क्या होगा। वैसे जुलाई 2026 में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत का तो मई-जून 2026 में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वर्ष 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 754 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद, नौ हजार ग्राम पंचा...