चम्पावत, जुलाई 12 -- चम्पावत डीएम मनीष कुमार ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को गांवों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अधिकारियों ने गांवों का भ्रमण कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। शनिवार को एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी के निर्देशन में राजस्व, ग्राम्य व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने चम्पावत ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामसभा बुडम के कठौल गांव का निरीक्षण किया। चम्पावत के बीडीओ अशोक अधिकारी खिरद्वानी के मतदान स्थल का निरीक्षण किया। पाटी के बीडीओ अवनीश सिंह ने संबंधित विभागों के साथ बूथ प्रबंधन संबंधी बैठक आयोजित की। लोहाघाट के बीडीओ कवींद्र रावत ने खाईकोट, निडिल, चमौला, चमदेवल, शिलिंग, डुमडाई सहित कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। बाराकोट की बीडीओ मोनिका पाल ने प्रावि रैघांव के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्ह...