चित्रकूट, मई 21 -- चित्रकूट, संवाददाता। राजापुर तहसील क्षेत्र के अरछा बरेठी गांव में विकास पथ सेवा संस्थान की अगुवाई में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराईं। हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य टीम ने 150 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जबकि जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय की टीम ने 155 लोगों का नेत्र परीक्षण कर 73 जरूरतमंदों को चश्मे उपलब्ध कराए। विकास पथ सेवा संस्थान की ओर से लोगों को हाजमोला, च्यवनप्राश, फ्रूट जूस आदि स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए एसडीएम राजापुर रामऋषि रमन ने कहा कि गांवों में इस प्रकार के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन न केवल जनहितकारी हैं, बल्कि यह समाज...