मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- हरिद्वार स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से भव्य कलश यात्रा और दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। मंगलवार को गांव बसायच में पहुंची यात्रा पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उदय सिंह चौहान ने बताया कि यात्रा बसायच से प्रारम्भ होकर गांव चिंदौड़ा, तुलसीपुर, मीरापुर दलपत, मनफोडा, घटायन आदि में पहुंची। यात्रा में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 'एक दीपक, एक संकल्प के संदेश को आत्मसात किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रसार करना था। कलश यात्रा के दौरान गायत्री मंत्र और भजन गाते हुए श्रद्धालु चल रहे थे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। यात्रा का समापन एक विराट दीप यज्ञ के साथ हुआ, जि...