हापुड़, अगस्त 8 -- गांव में संदिग्धों के साथ मारपीट किए जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। अब बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा में एक संदिग्ध के साथ आठ दस लोगों द्वारा गाली गलौज कर लाठी-डंडे लेकर लात-घूसों से मारपीट कर दी। इस मामले के वीडियो पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। उपनिरीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बाबूगढ़ थाने में तैनात उपनिरीक्षक रजत यादव ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम उपैडा की एक वीडियो मिली। जिसमें 8 से 10 लोग एक व्यकित को लाठी-डन्डे हाथों में लिए व लात-घूसो से मारपीट व गाली गलौच करते हुए दिखाई दे रहे है । उपनिरीक्षक की तहरीर पर बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रह...