समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- पूसा, । प्रखंड में करोड़ों की लागत से लगा सोलर लाईट दम तोड़ने लगी है। इस दौरान कुछ सोलर लाईट पूरी तरह बंद है। तो कुछ शाम से 2-3 घंटे ही जलती है। जिससे ग्रामीणों में असंतोष है। लोग एक-एक सोलर लाईट की लागत व उससे होने वाले आम लोगों को फायदों पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं। बता दें कि बीते वर्ष पंचायतों में सोलर लाईट लगने की योजना से आमजन काफी खुश थे। शाम के समय घर व आसपास रौशनी रहने से आम लोग काफी राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन अभी करीब एक वर्ष पूरे हुए है। इधर धीरे-धीरे सोलर लाईट के खराब होने का सिलसिला जारी है। जिससे पूरी रात लोगों को अंधेरे में गुजारना पड़ता है। एक वार्ड सदस्य की मानें तो प्रत्येक वार्ड में 10-10 सोलर लाईट लगाने की योजना के तहत कार्य किये गये थे। यह कुछ एजेन्सी के माध्यम से पंचायतों में सप्लाई कराई गई थी। ...