सुल्तानपुर, फरवरी 17 -- चंद दिनों में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई जल जीवन मिशन की अंडर ग्राउंड पाइप भदैंया ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांवों में नहीं पहुंच रहा टोटियों में पानी भदैंया, संवाददाता गांवों में हर घर जल पहुंचाने योजना भदैंया ब्लॉक के गांवों में कागजी साबित हो रही है। गांवों में स्थापित पानी की टंकी महज दिखावाकर बनकर रह गई है। जल जीवन मिशन की ओर से बिछाई गईं अंडर ग्राउंड पाइपें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे टोटियों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। भदैंया ब्लॉक मुख्यालय के उत्तरी दिशा में बसे जादीपुर, मलिकपुर, अहिरौली, करोमी, कुछमुछ, वजूपुर आदि दर्जनभर गांवों के लोग आज भी टोटियों से पानी भरने के लिए तरस रहे हैं। मलिकपुर गांव में करीब पांच वर्ष पूर्व स्थापित पानी की टंकी निष्प्रयोज्य साबित हो रही है। गांव में बिछाई गई पाइपें जगह-जगह...