कुशीनगर, मई 13 -- कुशीनगर। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यों को दुरुस्त करने और जवाबदेही तय करने की दिशा में शासन ने बड़ा कदम उठाया है। आगामी दिनों में अब ग्राम प्रचायतों में तैनात केयरटेकर और पंचायत सहायकों की हाजिरी ऑनलाइन लगेगी। इसके लिए कैमरा, जीपीएस मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जायेगी। इसमें बीना छुट्टी लिये कोई अनुपस्थित होगा तो उसपर कार्रवाई भी किया जायेगा। शासन के निर्देश मिलने के बाद पंचायती राज विभाग ने इसका अनुपालन कराने के लिये संबंधित एडीओ पंचायतों व सचिवों को आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी से कामचोरी पर प्रभावी अंकुश लगेगा और ग्राम पंचायतों में व्यवस्था सुधरेगी। इसके लिये संबंधित विभाग ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिये विशेष प्लेटफॉर्म तैयार करवा रहा है। सभी ग्राम पंचायत...