देवरिया, सितम्बर 29 -- सोनूघाट, हिन्दुस्तान संवाद। लोगों में इन दिनों ड्रोन चोर की लोगों में दहशत पैदा हो गई है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाह उड़ती रही। वहीं असना में सीसी कैमरे में उड़ता ड्रोन कैद हो गया है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इन दिनों क्षेत्र में ड्रोन चोर की अफवाह बहुत है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाह पुलिस तक पहुंचती रही और पुलिस भी दौड़ती रही। कुछ जगहों पर तो ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ा। वहीं असना में सीसी कैमरे में ड्रोन कैद होने के बाद तरह-तरह की बातें कही जा रही है। लोगों का कहना है कि कहीं यह अराजक तत्वों की साजिश तो नहीं है? क्योंकि चंद मिनट में ही ड्रोन गायब हो जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि हर दिन गांवों में ड्रोन देखे जाने...