कन्नौज, सितम्बर 21 -- कन्नौज,संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के कई गांव इस समय डेंगू, मलेरिया और बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच अटारा इनायतपुर जसनीपुर्वा गांव की पूर्व ग्राम प्रधान की बुखार के चलते मौत हो गई। अटारा इनायतपुर जसनीपुर्वा गांव निवासी पूर्व प्रधान सावित्री देवी कई दिनो से बुखार की चपेट में थीं। परिजन स्थानीय डाक्टरों से उनका इलाज करा रहे थे। शुक्रवार रात अचानक तेज बुखार आने पर परिजन उन्हें पहले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत नाजुक होने पर उनको कानपुर ले गए। कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। सावित्री देवी की मौत के बाद गांव में दहशत है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में अब तक डेंगू के 39 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें सिर्फ अगस्त में 5 और सितंबर में 28 नए ...