कुशीनगर, जुलाई 15 -- कुशीनगर। ग्राम पंचायतों में डिजिटल क्रांति की ओर एक अहम कदम उठाते हुए प्रशासन ने 179 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की योजना बनाई है। यह पहल ग्रामीणों को डिजिटल युग से जोड़ने और शिक्षा के नये अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा। इसमें पुस्तकों के भौतिक संकलन के साथ-साथ लाइब्रेरी में डिजिटल साहित्य का भी संग्रह होगा, जिससे पारंपरिक और आधुनिक दोनों प्रकार की जानकारी सुलभ हो सकेगी। इस योजना से ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षा, रोजगार और सूचना के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आयेगा। जिले की 179 ग्राम पंचायतों में 454 करोड़ रुपये से डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। सभी 14 विकासखंडों में स्थापित होने वाली इस डिजिटल लाइब्रेरी पर धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से जिला स्तर पर क्रेडिट लिमिट के अनुसार ...