भदोही, जनवरी 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टीजनों की बैठक हुई। इस दौरान चार से 11 फरवरी तक गांवों में जाकर वहां के लोगों से संवाद करने के साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराने का आह्वान किया गया। सूबे की सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने कहा कि शहर से लेकर गांवों में केंद्र व प्रदेश सरकारों ने बिना भेदभाव के विकास कार्य कराया है। ऐसे में मतदाताओं से संवाद करने के साथ ही लाभार्थियों से भी बात करें। जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का संकल्प लिया है। भदोही समेत यूपी की 80 सीटें जीतना लक्ष्य है। जिला प्रभारी नागेंद्र सिंह रघुवंशी ने गांव चलो अभियान चार से 11 फरवरी के बारे में विस्तार से बताया। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि पार्टी के पदा...