बरेली, जून 30 -- आईवीआरआई के दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने विभागों में अच्छा काम कर रहे हैं। श्रेष्ठ कार्य करने वालों को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। इसी वजह से मैं कहती हूं कि पहले कम और दूसरे क्रम में कोई खास अंतर नहीं होता है। जिसको भी अवार्ड न मिला हो उसको निराश नहीं होना चाहिए। उसको भी बधाई। ऐसे समय में हम लोग छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं। आनंदीबेन ने कहा कि मेरे राज्यपाल बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रदेश की यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति का अनुपालन कराना है। वहां शोध कार्यों को बढ़ावा देना है। बच्चों के टैलेंट को विकसित करना है। समाज से विश्वविद्यालयों को जोड़ना है। उत्तर प्रदेश में पांच कृषि...